UP International Trade Show: एग्री ''कल्चर'' के दर्शन...कृषि उत्पादों, उपकरणों, बीज, उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन
लखनऊ, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के साथ 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में उन्नत कृषि संस्कृति भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों के साथ-साथ आगंतुकों को भी यूपी की कृषि प्रगति और तकनीकी नवाचार का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर इस बार खास तैयारी के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग को ट्रेड शो में 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल आवंटित किया गया है, जिसमें विभाग अपने विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करेगा। यहां कृषि शिक्षा, बीज विकास, कृषि उपकरण, उर्वरक, पौध संरक्षण रसायन और आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़े अनेक संस्थान व कंपनियां अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत करेंगे। इसमें कानपुर, अयोध्या, मेरठ, बांदा और प्रयागराज के पांचों कृषि विश्वविद्यालय अपनी शोध व तकनीकी उपलब्धियों के साथ शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम और अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, वाराणसी भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।
ट्रेड शो में 15 से अधिक किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें प्रयागराज, एटा, झांसी, मेरठ, महोबा, सहारनपुर, लखनऊ, सिद्धार्थनगर और गौतमबुद्धनगर समेत विभिन्न जिलों के एफपीओ शामिल होंगे। ये संगठन अपने उत्पादों और नवाचारों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे न केवल किसानों को विपणन का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक और वैश्विक अनुभव से भी लाभ होगा।
कृषि विभाग की प्रदर्शनी में 17 कृषि यंत्रीकरण कंपनियां, 9 बीज कंपनियां, 8 उर्वरक कंपनियां और 8 कृषि रक्षा कंपनियां अपनी उत्पाद श्रृंखला और सेवाएं प्रदर्शित करेंगी। ड्रोन तकनीक, आधुनिक कृषि यंत्र और जैविक खेती से जुड़ी नयी पहलें भी आगंतुकों को देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए कृषि विभाग ने विशेष तैयारी की है। इसके लिए विभाग ने कई नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं।
कृषि विभाग के नोडल अधिकारी
-बीज विकास कंपनियों के लिए-डॉ. अमरनाथ मिश्र
-उर्वरक कंपनियों के लिए – डॉ. आशुतोष कुमार मिश्र
-कृषि उपकरण व ड्रोन के लिए – नरेंद्र कुमार
-कृषि रक्षा रसायनों के लिए – टीएम त्रिपाठी
-आईआईटी कानपुर स्टार्टअप समन्वय – अपर कृषि निदेशक (प्रसार)
‘उन्नत कृषि संस्कृति’ का होगा अनुभव :मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन न केवल किसानों और एफपीओ को वैश्विक पहचान दिलाएगा बल्कि कृषि क्षेत्र में निवेश और नवाचार को भी गति देगा। विश्वास है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में यूपी की कृषि ताकत और उन्नत तकनीक को देखकर आगंतुक ‘उन्नत कृषि संस्कृति’ का वास्तविक अनुभव करेंगे।
