Amethi News: मूर्ति स्थापना स्थल पर बवाल, दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पथराव, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचारl कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार सुबह को मूर्ति स्थापना स्थल पर विवाद के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडे चलने के साथ-साथ पथराव भी होने लगा। इस झगड़े में दोनों पक्षों के मिलाकर करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कई लोगों का इलाज जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल अनीत प्रताप और श्यामपता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

MUSKAN DIXIT (16)

पहले पक्ष के संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर प्रतिवर्ष की भांति मूर्ति स्थापना हेतु साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। उसी दौरान एक गिरे पेड़ को काटकर हटाने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच गांव के ही जगप्रसाद यादव, धर्मेंद्र यादव, दुर्गेश यादव और दिनेश चंद्र यादव आदि ने आकर विरोध किया और देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में अनीत कुमार, तेज बहादुर, गया बक्स सिंह, मंगल प्रसाद, अमित सरोज, श्यामपता, अंशुमान पाल, छोटे लाल सरोज, गोविन्द पाल, विमला सरोज, शुशीला और प्रेमा सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।

इस संबंध में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जांच की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Asia Cup Trophy Controversy: भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार... तो साथ ले गए ट्रॉफी, BCCI उठाएगा कड़ा कदम

संबंधित समाचार