बस्ती में 15 लाख रुपये का नकली नोट बरामद, पुलिस ने चार को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस ने सोमवार को जालसाजों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 15 लाख रुपए का नकली नोट बरामद किये। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि जिले की छावनी थाने की पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मछली मंडी विक्रमजोत के समीप से अनूप कुमार सिंह उर्फ बब्बू ,ओंकार उर्फ बब्बू ,राजकुमार गुप्ता तथा शिव कुमार को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 15 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये।

चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि नकली नोट चलाने वाले गिरोह में कई सदस्य शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह बस्ती जिले के अलावा गोंडा,संतकबीर नगर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर में सक्रिय है।

यह लोग असली नोट के ऊपर नकली नोट लगाकर कम पढ़े लिखे लोगों के बीच में चलाते थे। उन्होंने बताया कि नकली नोट का जखीरा बाहर से आता है जिसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरुस्कार दिया गया है।

संबंधित समाचार