लाज में प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर घर पहुंची प्रेमिका, मां से कहा- मैंने सद्दाम को मार डाला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गंज थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। शहर के एक लॉज से युवक सद्दाम का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका ने ही की है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात से ही लॉज का कमरा बंद था। सोमवार को दोपहर तक जब न तो युवक और न ही लड़की बाहर निकली तो स्टाफ को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद सूचना गंज पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। सद्दाम की लाश खून से सनी हुई पड़ी थी। उसकी गर्दन, पीठ और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से गोदने के गहरे निशान मिले। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद किया और चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी।
इसके बाद वह ट्रेन से भागकर बिलासपुर पहुंची और सीधे अपने घर गई। घर पहुंचते ही उसने मां को पूरी वारदात बता दी। परिजन तुरंत उसे लेकर कोनी थाना पहुंचे, जहां लड़की ने पुलिस के सामने कबूल किया - "मैंने अपने प्रेमी सद्दाम को मार डाला।" फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है।
लॉज स्टाफ और अन्य गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह जल्द सामने लाई जाएगी। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
