झांसी में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार: पुलिस से मुठभेड़ के बाद पैरों में लगी गोली, दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के सीपरी बाजार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ 29-30 सितंबर की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई।
इस महीने की आठ तारीख को हुई एक हत्या के मामले में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल यादव और नरेंद्र की मौजूदगी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़े : पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुरु होगी धान खरीद: 1 नवंबर से MSP पर मिलेगा बढ़ा हुआ रेट, जाने पूरी डिटेल
