बरेली में तनाव: जुमे की नमाज के लिए हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी, 8500 सुरक्षाकर्मी तैनात
बरेली। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए बरेली जिले में इंटरनेट सेवाएं शनिवार तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के कुल 8500 जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें से लगभग 6000 शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए छतों की निगरानी की जा रही है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है।
1.png)
पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद शहर में शांति बनी हुई है, लेकिन कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं। बवाल के दो दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री सामने आई, जिसके बाद खुफिया विभाग ने माहौल फिर से खराब होने की आशंका जताई। दशहरे की छुट्टी के बावजूद गुरुवार को प्रशासन ने आंतरिक तैयारियां पूरी कीं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद की गई हैं। सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। बरेली जोन के अन्य आठ जिलों से आई पुलिस और पीएसी की टुकड़ियों को शहर में रोका गया है।
1.png)
छतों पर ड्रोन से निगरानी, आठ टीमें सक्रिय
पिछले शुक्रवार के बवाल के दौरान ड्रोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर पुलिस सतर्क है। इस बार ड्रोन निगरानी के लिए आठ टीमें तैनात की गई हैं, जो सुबह से ही संवेदनशील इलाकों की छतों की जांच करेंगी। शहर को चार सुपर जोन में बांटकर 225 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
पांच या अधिक लोगों के जमावड़े पर कार्रवाई
एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने कहा कि पांच या इससे अधिक लोगों का बिना कारण इकट्ठा होना कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। शांति व्यवस्था से संबंधित किसी भी शिकायत या समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 या 0581-2428188 पर संपर्क किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर नजर
बवाल के बाद से सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक और आधी-अधूरी जानकारी फैलाने की कोशिशें हो रही हैं। एसएसपी की सख्ती के बाद सोशल मीडिया सेल ने ऐसे कंटेंट पोस्ट करने वालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। तीन यूट्यूबरों को चिह्नित किया गया है, जिनमें दो हजियापुर और एक फरीदपुर के हैं। इनके खिलाफ मुकदमे में नाम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
1.png)
जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था
- चार सुपर जोन:
1. मलूकपुर से बिहारीपुर ढाल
2. इस्लामिया मैदान से कुतुबखाना, नौ महला मस्जिद
3. कोहाड़ापीर से बांसमंडी, साहू गोपीनाथ
4. शाहदाना से ईंट पजाया, श्यामगंज व सिकलापुर
- चार स्पेशल जोन:
1. किला (सराय, बाकरगंज चौकी और जखीरा मोहल्ला)
2. सैलानी (बारादरी थाना क्षेत्र का अल्पसंख्यक बाहुल्य हिस्सा)
3. नकटिया (कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया और आसपास के इलाके)
4. बानखाना (प्रेमनगर थाना क्षेत्र का संवेदनशील हिस्सा)
सुरक्षा बलों की तैनाती
- चार एसपी (अन्य जिलों से आए आईपीएस अधिकारी)
- 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस और वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी)
- 29 सीओ
- 180 इंस्पेक्टर
- 550 दरोगा
- 4800 बरेली पुलिस के सिपाही और दीवान
- 2000 अन्य जिलों से आए सिपाही और दीवान
- 10 कंपनी पीएसी और आरएएफ (लगभग 1200 जवान)
- 200 पुलिसकर्मी और खुफिया कर्मी सादे कपड़ों में भीड़ में रहेंगे
नोट: सभी सुपर और स्पेशल जोन में एसपी स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है, जिनके सहयोग के लिए प्रत्येक जोन में दो एसएसपी और दो सीओ शिफ्ट के आधार पर तैनात हैं। शहर के थानों की पुलिस को प्वाइंट ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। जरूरत पड़ने पर ये टीमें गश्त करेंगी और किसी विवाद की स्थिति में बाहरी फोर्स का नेतृत्व करेंगी।
