Bareilly : देखिए वीडियो...तौकीर के खासम खास डॉ. नफीस के शादी हॉल पर चला बुलडोजर, सैलानी पर भी हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। 26 सितंबर के बवाल के बाद शहर मौलाना के करीबियों और उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी है। बवाल के आरोप में जेल भेजे गए मौलाना के खास कारिंदे डॉ. नफीस के जखीरा स्थित शादी हॉल रजा पैलेस पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। शादी हॉल के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। दूसरी तरफ सैलानी पर भी अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की जाती रही।

शनिवार दोपहर बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीमे जखीरा की गलियों में पहुंचीं तो लोगों में दहशत फैल गई। करीब तीन बजे एक साथ दो बुलडोजर के साथ मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी के नेता डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर कार्रवाई की गई। पहले हॉल की बाहीर बाउंड्री पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद दो बुलडोजर लगाकर शादी हॉल के अंदर तोड़ाफोड़ी की गई। बरेल विकास प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को अवैध बताया।

sailani atikrman
सैलानी पर दुकानों के आगे से हटाया गया अतिक्रमण

उधर पुराना शहर के इलाके सैलानी पर नगर ने आतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो खलबली मच गई। दुकानों के शटर गिरना शुरू हो गए। दुकानों पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ। हालांकि यहां केवल दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटाया गया। लोगों ने अपनी दुकानों को काफी आगे बढ़ाकर अतिक्रमण किया था। जिसको जेसीबी से हटा दिया गया। करीब 15 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया।

संबंधित समाचार