Women World Cup: 'हैंडशेक विवाद' के बीच India VS Pakistan... भारतीय महिला टीम की नजरें अपनी 12वीं जीत पर
कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी भिड़ंत महज एक खेल से बढ़कर एक रोमांचक घटना बन जाती है। कल जब महिला विश्व कप के तहत आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो दांव सिर्फ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रहेगा। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने इस दुश्मनी में पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है - 11 मुकाबले, 11 फतहें, जिसमें अंतिम भिड़ंत 2022 विश्व कप में 107 रनों की जबरदस्त जीत थी। हाल ही में होस्ट श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस तरीके से 59 रनों से धूल चटाने के बाद, दीप्ति शर्मा की बहुमुखी प्रतिभा और अमनजोत कौर के निडर अर्धशतक ने टीम को फिर से लय में ला दिया है। लेकिन भारत-पाकिस्तान की इस जंग में हमेशा की तरह, मैदान से परे की कहानी भी उतनी ही रोचक है।
पुरुषों की टीम को घेर चुका 'हाथ न जोड़ने का मुद्दा' अब महिला इकाई पर भी छाया हुआ है। इस पर सवाल उठने पर दीप्ति शर्मा ने संयमित अंदाज में कहा, "समय आने पर फैसला लेंगे।" कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्पष्ट शब्दों में जोड़ा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सिर्फ खेल पर केंद्रित रहता है, रस्मों-रिवाजों पर नहीं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इशारा मिला है कि यह रवैया महिला खिलाड़ियों पर भी लागू हो सकता है। नतीजा? गेंदबाजी शुरू होने से पूर्व ही कयासों की बाढ़ आ गई है।
खेल के मैदान पर भारत एक संतुलित और मजबूत यूनिट के रूप में उभर रही है। इस सीजन में 936 रनों के साथ चरम फॉर्म में स्मृति मंधाना फिर से सबकी नजरें खींचेंगी। हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक क्षमता कोलंबो की शाम को चमका सकती है, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल मध्यक्रम को ठोस आधार देंगी। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा की जोड़ी के साथ युवा क्रांति गौड़ अपनी चालाकी से विकेट चटकाने को बेताब हैं, जो कप्तान को रणनीतिक गहराई प्रदान करती हैं।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान बड़ा टूर्नामेंट खेलने वाली एक अप्रत्याशित दावेदार बनी हुई है। बांग्लादेश के मुकाबले में 129 रनों पर ढह जाना उनकी पुरानी खामियों को सामने लाया। सिदरा अमीन का उम्दा प्रदर्शन (इस साल 518 रन) और मुनीबा अली की स्थिरता ही उनकी उम्मीदों की किरण हैं। भारत के वर्चस्व को तोड़ने के लिए फातिमा सना को अपनी आक्रामक ऑलराउंड क्षमता से कहीं अधिक योगदान देना होगा, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर नशरा संधू को अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी।
प्रेमदासा की सतह बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलने में मददगार साबित होती है, मगर स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी सुस्त पड़ जाती है, जो दोनों पक्षों से अनुकूलन की चुनौती पेश करेगी। मौसम भले ही बादलों से खेल-खराब करे, लेकिन क्रिकेट का जलवा बरकरार रहने की पूरी संभावना है। क्या भारत 12वीं लगातार जीत हासिल कर पाएगा? यह सवाल ही इस मुकाबले को खास बनाता है। भारतीय महिलाओं के लिए यह वर्चस्व कायम रखने का सुनहरा अवसर है, जबकि पाकिस्तान के लिए यह अप्रत्याशित उलटफेर की आस है। दर्शकों के लिए तो यह नाटकीयता, तनाव और हां, शायद हाथ मिलाने का रिवाज भी - यही तो भारत-पाकिस्तान भिड़ंत को एक अनोखा त्योहार बनाता है।
भारतीय महिला टीम की संभावित एकादश:
प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
पाकिस्तान महिला टीम की संभावित एकादश:
मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।
