सुलतानपुर: मोटरसाइकिल सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के फुलौना बाज़ार के बरौला गांव के पास शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरौला गांव के निकट फुलौना की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार को कूरेभार की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरजीत कुमार निषाद (20) निवासी खालिसपुर दुर्गा छींटेपट्टी, जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। सुरजीत एक निजी कंपनी में काम करता था। कूरेभार थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
