अमिताभ ठाकुर की शिकायत को ठहराया निराधार, जानिये लोकायुक्त ने क्या कहा...
लखनऊ, अमृत विचार। लोकायुक्त ने पूर्व आईपीएस और एक्टिविस्ट अमिताभ ठाकुर की शिकायत का निस्तारण करते हुए साफ कर दिया कि आरोप निराधार और तथ्यों से परे हैं। शिकायत में मुख्यमंत्री को लोक निर्माण मंत्री दर्शाकर पुल निर्माण में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे।
जिस वक्त शिकायत हुई, उस दौरान लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास थी। लोकायुक्त सचिवालय ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुल निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था का चयन राज्य सरकार व संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है। इसमें लोकायुक्त या किसी अन्य प्रशासनिक इकाई का हस्तक्षेप संभव नहीं है। जांच में पाया गया कि प्रस्तुत प्रकरण में लगाए गए आरोप पूरी तरह तथ्यहीन हैं। लोकायुक्त ने मामले को समाप्त करते हुए कहा कि इस तरह के निराधार आरोप प्रशासनिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने तालाब, चेकडैम के निर्माण व जीर्णोद्धार को जन आंदोलन में बदलने का किया आह्वान
