Bareilly : जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसी कार, मरीजों की जान आफत में, टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में रविवार सुबह नशेड़ी सिपाहियों ने मरीजों की जान को आफत में डाल दिया। सिपाही तेज रफ्तार कार इमरजेंसी वार्ड के गेट पर लेकर घुस गया। गनीमत रही कि कोई तीमारदार या मरीज कार की चपेट में नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मामला रविवार सुबह करीब आठ बजे का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से अंदर दाखिल हुई। अस्पताल में आने के बावजूद कार की रफ्तार को चालक ने धीमा नहीं किया। कार लेकर वह इमरजेंसी वार्ड की तरफ आया और सीधा वार्ड के गेट के आगे लगे पोल में जा घुसा। एक पल के लिए तो अस्पताल में मौजूद हर किसी की सांसे अटक गईं। कार रुकी तो किसी तरह जान में जान आई।

बंदी की सुरक्षा में लगे थे सिपाही

बताया जा रहा है कि दो सिपाही कार में सवार होकर आए थे। ये सिपाही अस्पताल में भर्ती एक बंदी की सुरक्षा में लगे हैं। कार चलाते वक्त नशे में थे ऐसा लोगों का कहना है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की तरफ से संबंधित जेलर के मामले की सूचना दी गई है।

टक्कर से गमले और स्ट्रेचर क्षतिग्रस्त

कार की रफ्तार कितनी तेज थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पोल से टकराने के बाद वार्ड में रखा स्ट्रेचर तक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा कई गमले भी टूट गए। गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने की वजह से भीड़भाड़ नहीं थी वरना कोई मरीज या तीमारदार चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

संबंधित समाचार