हमीरपुर: PRV पुलिस ने बचाई फांसी लगाने वाले युवक की जान, डायल 112 में कॉल कर मां ने लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में एक युवक ने पारिवारिक झगड़े के बाद फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) टीम की फुर्ती भरी कार्रवाई से उसकी जान बच गई। बंटवारे को लेकर मां से हुए विवाद के बाद आहत युवक ने खुद को फंदे पर लटका लिया था, लेकिन मां के तुरंत ही डायल 112 पर कॉल करने से पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया।

पुलिस के अनुसार, पीआरवी 112 की टीम में तैनात सिपाही अभिनव सिंह और होमगार्ड रामचंद्र ने सूचना मिलते ही बरहरा गांव पहुंचे। जहां दोनों ने घर में घुसकर युवक को फंदे से उतारा और प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। 
डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते बचाव कार्य होने से युवक की हालत स्थिर हो गई है और वह खतरे से बाहर है।

मां ने पुलिस को बताया, "बंटवारे की बात पर घर में छोटा-मोटा झगड़ा हो गया था, लेकिन बेटा इतना आहत हो गया कि फांसी लगाने की कोशिश कर ली। मैंने तुरंत 112 पर कॉल किया, जिससे सब संभव हो सका।" 

थाना जलालपुर के एसएचओ ने पीआरवी टीम की सराहना करते हुए कहा, "डायल 112 जैसी सेवाएं ऐसी जानलेवा स्थितियों में वरदान साबित होती हैं। हमारी टीम ने केवल 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।"

यह भी पढ़ेंः कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, होटल का भोजन बना विलेन?

संबंधित समाचार