रामपुर : कोर्ट के आदेश पर पूर्व चेयरमैन समेत चार पर रिपोर्ट
रामपुर,अमृत विचार। जालसाजी कर फर्जी बैनामा कराने के आरोप में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर निवासी भूरा खान ने कोर्ट के माध्यम से पूर्व चेयरमैन मुसर्रत खान ऊर्फ पप्पू, जकी अहमद, अली हुसैन एवं निधि सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहबाद में भूमि खरीदी थी। जिसका बैनामा कराया है। खरीदी आराजी पर विद्युत निगम के खंभे लगे हुए थे। जो पीड़ित ने स्टीमेट की रकम जमा करने के बाद हटवाए हैं।
आरोप है कि पूर्व चेयरमैन ने जालसाजी कर आराजी का किसी निधि के नाम बैनामा करा दिया। जबकि पूर्व चेयरमैन आराजी पर 40 दुकानों का निर्माण करा चुके हैं। आरोप है कि आरोपी हथियारों से लैस होकर पीड़ित की जगह पर कब्जा करने के लिए आ गए। पीड़ित ने विरोध किया तो वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
