Bareilly : पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए की गई थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शाही थाना क्षेत्र में आठ सितंबर को खाई में पिकअप के अंदर गांव गोहाना निवासी ड्राइवर हरपाल का शव मिला था, वह किसी हादसे का शिकार नहीं हुए थे, बल्कि उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची थी। हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। शनिवार को पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों ग्राम बिलसा निवासी राहुल और गांव करसौली रामपुर के धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मीरगंज सीओ अजय कुमार ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ममता ने प्रेमी कैलाश और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। घटना से आठ दिन पहले हरपाल ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। ममता को डर था कि राज खुलने पर बदनामी होगी। इसी डर से उसने प्रेमी कैलाश और उसके साथियों के साथ मिलकर हरपाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। आठ सितंबर की रात राहुल ने हरपाल को गाड़ी बुकिंग के बहाने बुलाया। रास्ते में कैलाश और उसके साथियों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव पिकअप में रखकर खाई में धकेल दिया, ताकि मामला हादसे जैसा लगे। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी पलट दी। शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं थी। मौत का कारण दम घुटना निकला। मां पूनम देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब तक कुल पांच आरोपी जेल पहुंच चुके हैं। सीओ अजय कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।


हरपाल का कैलाश रिश्ते में लगता था भांजा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरपाल रिश्ते में आरोपी कैलाश का मामा लगता था। वह अपनी पिकअप चलाता था। जिसको लेकर वह अक्सर बाहर रहता था। उस दौरान आरोपी कैलाश ममता से मिलने के लिए आता था। दोनों के बीच संबंध थे। ममता ने कैलाश से हरपाल को रास्ते से हटाने की बात कही। उसके बाद कैलाश ने मौसी के बेटे राहुल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

एक लाख रुपये में हुआ था हत्या का सौदा
कैलाश ने हरपाल की हत्या कराने के लिए राहुल से एक लाख रुपये में सौदा तय किया था। कैलाश व ममता ने 15 हजार रुपये राहुल को दे दिए थे। राहुल और कैलाश ने 8 सितंबर को ऋषिकेश जाने के लिए हरपाल की पिकअप सात हजार रुपये में तय की थी। उसे फोन करके मिर्जापुर बुलाया था। जहां कैलाश, राहुल आदि ने हत्या की योजना बनाई थी। फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज जाने वाली सड़क पर नल नगरिया यात्री शेड के किनारे पिकअप को खड़ा करवाकर उसके पीछे बैठकर शराब पीने लगे। सभी ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पिकअप को कैलाश खुद चलाकर मिर्जापुर से शाही को जाने वाली सड़क के किनारे खाई के पास ले गया। वहां शव को आगे की सीट पर रखकर पिकअप को खाई में धकेल दिया।

 

संबंधित समाचार