Moradabad : वकील साहब बंदी के लिए जेल में लेकर पहुंचे थे चरस, मगर खुल गई पोल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कारागार में मुलाकात के लिए आए एक अधिवक्ता की तलाशी के दौरान लगभग 100 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसे अधिवक्ता शरद कुमार जेल में बंद अपने गांव के बंदी को देने आया था। जेलर की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता समेत दो के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जेलर सुरेश कुमार मिश्र द्वारा थाना सिविल लाइंस में दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 3:04 बजे उपकारापाल मूल कुमार राही ने सूचना दी कि एडवोकेट शरद कुमार बंदी राधेश्याम व नीरज आदेश से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे। द्वितीय गेट पर तलाशी के दौरान उनकी पैंट की दाहिनी जेब से सफेद पॉलिथीन में लिपटा काले रंग का बत्तीनुमा पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में शरद ने पहले तो इंकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकारा कि बरामद पदार्थ चरस है, जिसे वे अपने गांव निवासी बंदी राधेश्याम को देने लाए थे। 

उन्होंने बताया कि यह चरस उन्होंने विशाल निवासी कटरा पूरन जाट थाना कोतवाली से खरीदी थी। घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई और अधिवक्ता से लिखित माफीनामा भी लिया गया, जिसकी प्रति जेल प्रशासन ने पुलिस को सौंप दी है। जेल प्रशासन ने बताया कि चरस लेकर जेल में प्रवेश करने का मामला गंभीर है। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि जेलर की तहरीर के आधार पर अधिवक्ता शरद कुमार और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

संबंधित समाचार