IND-W vs PAK-W: मुनीबा का ड्रामेटिक रनआउट, फातिमा का अंपायर पर फूटा गुस्सा... ICC नियमों ने तोड़ी सबकी कल्पना!
महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों की शानदार मात देकर अपनी फॉर्म का लोहा मनवा लिया, लेकिन मैदान पर सबसे ज्यादा हंगामा तब मचा जब पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली एक अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हो गईं। उनके आउट होते ही कप्तान फातिमा सना ने अंपायरों पर भड़कते हुए जोरदार विरोध जताया और पूरा स्टेडियम गूंज उठा। फिर भी, वीडियो रीप्ले और ICC के सख्त नियमों ने साबित कर दिया कि फैसला बिल्कुल सही था।
मैदान पर क्या चला?
भारतीय टीम की तरफ से चौथा ओवर फेंक रही थीं तेजतर्रार गेंदबाज क्रांति गौड़। ओवर की अंतिम गेंद मुनीबा के पैड पर चिपकी और स्लिप की ओर उछली। दीप्ति शर्मा ने चटकदार फील्डिंग दिखाते हुए गेंद लपकी और सीधे स्टंप्स पर जोरदार थ्रो मारा। भारतीयों ने LBW की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने हाथ हिला दिया। उधर, रनआउट का शक होने पर मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। स्क्रीन पर साफ दिखा कि मुनीबा ने अपना बल्ला पहले क्रीज के पास पहुंचाया था, लेकिन ठीक स्टंप्स टच के पल में उनका बल्ला हवा में लहरा रहा था। इसी गलती ने उन्हें आउट करवा दिया।
ICC नियमों का 'गेम-चेंजर' फैसला
ICC के नियम 30.1.1 के मुताबिक, बल्लेबाज को क्रीज में 'सुरक्षित' तभी माना जाता है जब उसका बल्ला या शरीर पूरी तरह से जमीन को छूते हुए क्रीज के अंदर हो। वहीं, नियम 30.1.2 स्पष्ट करता है कि अगर बल्लेबाज दौड़ते हुए या डाइव मारकर क्रीज क्रॉस कर ले और बल्ला/शरीर ग्राउंड टच कर चुका हो, तो बाद में हवा में लहराने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुनीबा का केस इससे अलग था—वह स्थिर खड़ी थीं, न दौड़ रही थीं और न डाइव लगा रही थीं। गेंद स्टंप्स से टकराते ही बल्ला ऊपर उठा, तो आउट का फैसला अपरिहार्य हो गया। इसने पूरे क्रिकेट जगत में ICC नियमों की गहराई को फिर से उजागर कर दिया।
स्कोरकार्ड की कहानी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 247 रन ठोके। ओपनर हरलीन देओल ने 46 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, तो विकेटकीपर रिचा घोष ने 35 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रन रफ्तार बढ़ाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम महज 159 पर ढेर हो गई। सिदरा अमीन ने 81 रनों की जुझारू पारी से कुछ हद तक टक्कर दी, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों और पेसरों के जाल में फंसकर लौटे।
'हैंडशेक नो, जीत हां!'
इस मुकाबले में भी भारत की 'नो-हैंडशेक' परंपरा ने सुर्खियां बटोरीं। टॉस के वक्त कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना का हाथ थामने से साफ मना कर दिया। ऊपर से टॉस में तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान को फायदा मिला और उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया।
भारत का अजेय अभियान जारी
इस धमाकेदार जीत ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 12वीं लगातार सफलता दिलाई और विश्व कप में पांचवां मैच जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति दी। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय खिलाड़ी अब चैंपियनशिप की प्रबल दावेदार बनी हुई हैं, जो विरोधियों के लिए खतरे की घंटी बजा रही हैं!
