Indonesia school collapse: इंडोनेशिया में स्कूल ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हुई, तलाशी अभियान जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक स्कूल की इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, जबकि फंसे हुए लोगों की तलाश अभियान अभी भी जारी है। क्षेत्रीय बचाव अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पूर्वी जावा खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख नानंग सिगिट के अनुसार, एक संयुक्त बचाव दल ने रविवार शाम सिदोअर्जो रीजेंसी स्थित अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल परिसर के मलबे के नीचे से आठ शव बरामद किए।

अभियान के आठवें दिन तक कुल 157 पीड़ित मिल चुके हैं, जिनमें 104 जीवित बचे हैं और 53 की मौत हो चुकी है। शेष लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है। मलबा हटाने का काम अब घटनास्थल के उत्तरी हिस्से में उन इलाकों में केंद्रित है जो मुख्य इमारत से जुड़े नहीं हैं। तलाशी अभियान में सहायता के लिए भारी मशीनरी और बिजली के उपकरण लगाए गए हैं। यह इमारत 29 सितंबर को उस समय ढह गई थी, जब कथित तौर पर सैकड़ों छात्र अंदर नमाज अदा कर रहे थे, जिससे कई लोग मलबे के नीचे फंस गए थे।

यह भी पढ़ेंः जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, ICU में भर्ती 7 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत, CM भजनलाल मौके पर पहुंचे 

संबंधित समाचार