रामपुर : करंट लगने से छात्रा की  मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला भूबरा में एक  बालिका के कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।
  
नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी रिजवान अहमद की तीन वर्षीय पुत्री नायाब जहां रविवार शाम घर में ही खेल रही थी। उसके हाथ में 2 का सिक्का था। घर में कूलर चल रहा था। अचानक 2 का सिक्का कुलर में गिर गया। बच्ची ने हाथ डालकर कूलर से 2 रुपए का सिक्का उठाने की कोशिश की। 

जिससे उसके माथे पर करंट लग गया। उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृत बालिका एक स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी।

संबंधित समाचार