रायबरेली में दलित युवक की हत्या के विरोध में NSUI कल करेगा देशव्यापी प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ द्वारा पीट पीटकर कर हत्या कर देने खिलाफ कांग्रेस छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया है।

एनएसयूआई के अनुसार कल यानी मंगलवार को देशभर में सड़कों पर उतरकर दलित युवक हरिओम की मॉब लिंचिंग हत्या में न्याय की लड़ाई लड़ेगी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में बहुजनों की हत्या अब बर्दाश्त नहीं होगी।

रायबरेली में हरिओम की मॉब लिंचिंग ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वह जब जान बचाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम ले रहा था, तब दरिंदे कह रहे थे, "हम बाबा वाले हैं।" 

उन्होंने कहा कि यही है योगी राज का असली चेहरा। न्याय देने की बजाय उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ 'गैर इरादतन हत्या' का आरोप लगाया है, ताकि कुछ ही दिनों में हत्यारे जमानत पर जेल से बाहर आ जायें। 

चौधरी ने कहा, " हम ये जाति आधारित हिंसा और नफरत मॉडल नहीं चलने देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरिओम के परिवार से माफी मांगो। " उल्लेखनीय है लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गाधी ने भी पीड़ित परिजनों से फोन पर बात किया था और न्याय दिलाने की बात कही है।  

संबंधित समाचार