Moradabad : लाइट मेकअप और बालों के लिए नैनो प्लास्टिक का क्रेज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। करवाचौथ से पहले महानगर के ब्यूटी पार्लरों में रौनक है। महिलाओं में सजने-संवरने की जबरदस्त उत्सुकता है। बदलते दौर में भारी मेकअप की बजाय लाइट मेकअप और नेचुरल लुक का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट का क्रेज भी देखा जा रहा है।

करवाचौथ से पहले महानगर के ब्यूटी पार्लरों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। करवाचौथ के दिन लंबी कतारों से बचने के लिए महिलाएं एडवांस बुकिंग करवा रही हैं। पार्लर संचालक बता रहे हैं कि इस बार ट्रेंड में ग्लोइंग स्किन फेशियल, लाइट एयरब्रश मेकअप और हेयर स्मूदनिंग विद नैनो ट्रीटमेंट सबसे ज्यादा चल रहे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट रंजीत शर्मा का कहना है कि इस बार महिलाएं नेचुरल और सॉफ्ट लुक को ज्यादा पसंद कर रही हैं। लाइट बेस, वॉटरप्रूफ मेकअप और स्किन-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बढ़ा है। बालों में नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट खासकर उन ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इस ट्रीटमेंट में बालों को हीट और नमी से बचाने के लिए सूक्ष्म नैनो पार्टिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों में प्राकृतिक चमक और मजबूती आती है।

ग्राहकों में भी दिखा उत्साह
कामकाजी महिलाएं हों या गृहिणियां, हर कोई इस खास दिन खुद को सबसे खूबसूरत दिखाना चाहती है। महिलाएं अपनी ड्रेस के हिसाब से नेल पॉलिश, हेयर कलर और हेयरस्टाइल चुनने में दिलचस्पी ले रही हैं। रामगंगा विहार स्थित मेकओवर में ब्यूटी एक्सपर्ट श्वेता गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को आकर्षित करने के लिए हमने कई कॉम्बो पैकेज लांच किए हैं, जिनमें मेकअप, मैनीक्योर-पेडीक्योर और हेयर स्मूदनिंग शामिल है।

नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट का क्रेज
नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट ने इस साल करवाचौथ से पहले नया फैशन ट्रेंड सेट किया है। पारंपरिक केराटिन और रिबॉन्डिंग की जगह महिलाएं इस नई तकनीक को पसंद कर रही हैं क्योंकि यह बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें चमकदार और मुलायम बनाती है। ग्राहक करिश्मा ने बताया कि उन्होंने पहली बार नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट कराया है। वहीं, प्रियंका सक्सेना का कहना है कि हर साल पारंपरिक मेकअप करवाती थी, लेकिन इस बार हल्का एयरब्रश मेकअप लिया है।

ब्यूटी इंडस्ट्री को मिल रही नई उड़ान ब्यूटी पार्लर संचालकों का कहना है कि करवाचौथ जैसे त्योहारों के दौरान न सिर्फ ग्राहकों की संख्या बढ़ती है बल्कि नए प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स की डिमांड भी बढ़ जाती है। महिलाएं अब अपनी स्किन और हेयर केयर के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक हैं, जिसके चलते पार्लर इंडस्ट्री में नए प्रयोग लगातार हो रहे हैं।

 

संबंधित समाचार