आजम खान का तीखा प्रहार... 'मैं तो चोर ही हूं, परिवार पर सैकड़ों केस, भगवान से और कितनी उम्र लूं?', आज अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/ रामपुरः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मिलने के लिए रामपुर रवाना हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण साक्षात्कार से ठीक पहले आजम खान ने एक चौंकाने वाला बयान जारी किया है। उन्होंने रामपुर से सपा के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के साथ आमने-सामने होने से साफ मना कर दिया। खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी भेंट केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक सीमित रहेगी। लगभग दो वर्ष की जेल यात्रा के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहाई के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहला आमना-सामना होगा।

आजम खान से भेंट का समय और कार्यक्रम

सपा की ओर से सोमवार को जारी की गई समय-सारिणी के मुताबिक, अखिलेश यादव बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे। बरेली एयरपोर्ट पर उतरते ही वे लगभग 11:30 बजे आजम खान के रामपुर स्थित निवास के लिए निकल पड़ेंगे। सपा प्रमुख दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक करीब एक घंटे तक खान के आवास पर डेरा डालेंगे। उसके बाद वे करीब 3 बजे बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वापस लखनऊ लौटेंगे।

सांसद नदवी को ठुकराया आजम ने

रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के संदर्भ में आजम खान ने कटाक्ष भरा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें पहचानता तक नहीं, वे तो बहुत ऊंचे दर्जे के व्यक्ति हैं। विद्वान हैं, विद्वता के उच्चतम स्तर पर हैं... इतने विशिष्ट व्यक्ति को मैं कैसे जान सकता हूं?' गौरतलब है कि टिकट वितरण के बाद से ही आजम खान लगातार मोहिबुल्लाह नदवी का विरोध करते आ रहे हैं। जेल से बाहर आने के बावजूद खान ने अब तक नदवी को समय नहीं दिया। आज अखिलेश यादव के साथ नदवी भी रामपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन खान ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उनकी चर्चा केवल अखिलेश तक ही रहेगी।

2024 में जेल में हुई थी अखिलेश की भेंट

पिछले साल लोकसभा चुनावों से पूर्व अखिलेश यादव ने जेल में बंद आजम खान से गुप्त रूप से भेंट की थी। इसी तरह, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी जेल जाकर खान से बातचीत की थी। हाल ही में, पार्टी के आग्रह पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने रामपुर में आजम खान से संपर्क साधा था।

सपा के मजबूत स्तंभ हैं आजम खान

आजम खान सपा के प्रमुख चेहरे रहे हैं। वे दस बार विधानसभा सदस्य, एक बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं। मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की सरकारों में उन्होंने कैबिनेट मंत्री का दायित्व निभाया। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह के सबसे विश्वसनीय साथी के रूप में वे विख्यात रहे। पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों में उनकी राजनीतिक पकड़ आज भी कायम है।

संबंधित समाचार