Bareilly : गोरखपुर में मरे शेर की मौत का रहस्य खोलेगा आईवीआरआई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। गोरखपुर प्राणी उद्यान में मरे बब्बर शेर की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए उसका विसरा अब बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया है।

आईवीआरआई के कैड्रेड सेक्शन में वैज्ञानिकों की टीम विसरे की जांच करेगी। संस्थान के विशेषज्ञों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शेर की मौत मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई प्रतीत होती है, हालांकि अंतिम पुष्टि विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर प्राणी उद्यान में रविवार की रात लगभग आठ वर्षीय बब्बर शेर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उद्यान प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर विसरा सुरक्षित किया और नियमानुसार जांच के लिए आईवीआरआई भेजा। इस विसरे की जांच में बॉयोकेमिकल और टॉक्सिकोलॉजिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिससे यह पता लगाया जा सके कि शेर के शरीर में कोई जहरीला तत्व या संक्रमण तो नहीं था।

आईवीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में मौत के कारण की सही जानकारी के लिए विसरा जांच अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। जांच रिपोर्ट आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शेर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी बाहरी कारण की भूमिका थी।

 

संबंधित समाचार