बांदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई: खेत पर बने मकान में चल रहा था अवैध कारोबार,  2 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रुप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती देर रात गुरेह गांव के खेत पर बने एक मकान में छापा मारा।

जहां स्थापित फैक्ट्री में पटाखा निर्माण जारी था। पुलिस ने मौके पर बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी अवधेश वर्मा और गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी मोनू सेन को पटाखा बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने मौके से दो लाख रुपए की कीमत के निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे व पटाखा निर्माण सामग्री बारूद व विस्फोटक रसायनिक पदार्थ आदि बरामद किया। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री से निर्मित पटाखों को त्यौहार के पूर्व दीपावली की बाजारों में बेचने की योजना थी। फैक्ट्री में पटाखा निर्माण सामग्री बारूद , विस्फोटक रासायनिक पदार्थ आरोपी कहां से लाते थे और पूरे नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है, की विस्तृत जांच भी शुरू की गई है। 

ये भी पढ़े : 

जालौन आएंगे CM योगी... दौरे को लेकर उरई में तैयारियां तेज, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन 

संबंधित समाचार