प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का किया उद्घाटन, सेवाएं कल से होंगी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आचार्य अत्रे चौक और कफ परेड के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन किया, जो शहर के बुनियादी ढांचे के विकास में एक बड़ी उपलब्धि है। कुल 10.99 किलोमीटर लंबे फेज 2बी खंड के उद्घाटन के साथ, मुंबई का पहला पूर्ण भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर बृहस्पतिवार से चालू हो जाएगा।

यह कॉरिडोर कुल 33.5 किलोमीटर का है, जिसे एक्वा लाइन के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई स्थित कार्यक्रम स्थल से मेट्रो कॉरिडोर के अंतिम चरण का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। मोदी ने कार्यक्रम स्थल से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने घोषणा की है कि कफ परेड और आरे जेवीएलआर के बीच पूरे भूमिगत कॉरिडोर पर यात्री सेवाएं नौ अक्टूबर से शुरू होंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और भूमिगत मेट्रो से मुंबई में आवाजाही में सुगमता बढ़ेगी। 

उद्घाटन समारोह से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा था, "मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी मुंबई के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। शहर के विकास के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी आवश्यक है। इस परियोजना का मुंबई के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।" 

एक दिन पहले, एमएमआरसी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से सूचित किया था कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने आचार्य अत्रे चौक और कफ परेड स्टेशनों के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 चरण 2बी पर यात्री परिचालन के लिए मंजूरी प्रदान की थी। 

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर में बड़ा हादसा : टायर ब्लास्ट होने से तालाब में गिरी कार, चार लोगों की मौत, पांच घायल

संबंधित समाचार