मैलानी-नानपारा रेल लाइन हेरिटेज घोषित : दुधवा नेशनल पार्क से गुजरती ऐतिहासिक लाइन बनेगी इको-टूरिज्म का केंद्र
लखनऊ, अमृत विचार । भारतीय रेलवे ने मैलानी-नानपारा मीटर गेज रेल लाइन को हेरिटेज घोषित कर दिया है। जिसके तहत इस लाइन के स्टेशनों, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग और अन्य संपत्तियों को संरक्षित किया जायेगा। दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाली 170.90 किलोमीटर लंबी यह लाइन भारतीय संस्कृत और रेलवे विरासत का प्रतीक बनेगी। रेल मंत्रालय के इस कदम से न केवल ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय आर्थिक विकास और इको-टूरिज्म को भी नई गति मिलेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने दी है।
उन्होंने बताया कि मैलानी-नानपारा रेलखंड 130 वर्ष से अधिक पुराना है, इस लाइन पर 13 स्टेशन, 52 छोटे पुल और 19 बड़े पुल हैं। वहीं मैलानी जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, जिसकी स्थापना 19वीं शताब्दी के अंत में हुई थी। मैलानी ब्रॉड गेज (बीजी) और मीटर गेज (एमजी) यानी बड़ी और छोटी दोनों प्रकार की रेल पटरियों वाला स्टेशन है, जो दुर्लभ दोहरे गेज वाली विरासत का एक उदाहरण भी है। 2020 में लखीमपुर-मैलानी बीजी खंड के चालू होने से इस क्षेत्र में आधुनिक कनेक्टिविटी जुड़ी, लेकिन मीटर गेज लाइन की विरासत को भी बरकरार रखा गया। अब हेरिटेज घोषणा से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के PM स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने किया स्वागत, कल मुंबई में करेंगे मुलाकात
