Gold-Silver Rate: 'सोना' के लिए चांदी खरीदना भी आसान नहीं... 46,000 रुपये प्रति दस ग्राम सोना तो चांदी ने लगाई भारी उछाल
नीरज मिश्र, लखनऊ, अमृत विचार: कभी पति करवा चौथ पर पति को सोने के जेवर उपहार में देते थे, महंगाई बढ़ी तो चांदी के जेवर तक सिमट गए, लेकिन पिछले एक वर्ष में भाव इस कदर बढ़ा है कि आम आदमी के लिए अपनी सोना के लिए चांदी के जेवर खरीदना भी आसान नहीं रह गया है। सोना 1.27 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो 1.68 लाख रुपये तक पहुंच चुका है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करवा चौथ में सोने का भाव 46,000 रुपये अधिक हो गया है। चांदी के दाम में 68,000 रुपये का उछाल आया है। भाव बढ़ने से करवा चौथ पर गहनों की बिक्री घट रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी का कहना है कि वैश्विक उथल पुथल का बड़ा असर सोने और चांदी पर पड़ा है। दोनों धातुओं के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। जैसी स्थित है, उसे देखकर कह सकते हैं कि भाव बढ़ने के ये रफ्तार बनी रहेगी। दोनों ही धातुएं पुराने तोड़ नए रिकार्ड बना रही हैं। वैश्विक उथल-पुथल ने निवेशकों को सर्राफा बाजार की ओर मोड़ दिया है।
चौक सर्राफा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन का कहना है कि निश्चित तौर पर अगर सिर्फ करवा चौथ पर्व के आंकड़ों पर ही नजर डाल दी जाए तो सोने और चांदी की कीमतों की यात्रा चौंकाने वाली है। मात्र एक साल में 46,000 सोना प्रति दस ग्राम और चांदी 68,000 किलो बढ़ी है। यह बड़ी उछाल है।
सर्राफा व्यापारी सिद्धार्थ जैन का कहना है कि सोने-चांदी में निरंतर उछाल जारी है। लेकिन बाजार में पर्व पर ग्राहक हैं। खरीदारी भी की जा रही है। मध्यम वर्ग के लोग हल्की ज्वेलरी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। भारी के भी खरीदार कम नहीं हैं। सोने-चांदी की चमक अब आमजन को चुभ रही है।
पांच साल का करवा चौथ पर्व पर सोने-चांदी का सफर
वर्ष- सोना प्रति 10 ग्राम - चांदी प्रति किलो (रुपये में)
2021- 50,400- 68,000
2022- 55,000- 65,000
2023- 62,970- 74,000
2024- 81,000- 1,00,000
2025- 1,27,000- 1,68,000
नोट- भाव में जीएसटी शामिल
