कौशांबी में सिरफिरे ने घर में घुसकर नवविवाहिता उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम घर में घुसकर नव विवाहित की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर 11 कानूनकापूरा मोहल्ले में बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर नव विवाहिता अंजली (24) की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

घटना की खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने चार पुलिस टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से बलवीर सिंह पटेल का घटना में शामिल होना पाया गया जिसकी तलाश शुरू की गयी। शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निहालपुर गांव के पास है।

एसओजी टीम के साथ सैनी पुलिस मौके पर पहुंचकर बलवीर सिंह पटेल की घेराबंदी। पुलिस के ललकारने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में गोली बलवीर सिंह के पैर में लग गई और वह गिर गया।

पूछताछ में बलवीर बताया कि अंजलि का उसका प्रेम प्रपंच चलता था। विवाह के बाद भी अंजलि उससे फोन में बात करते थी और अपने साथ ले चलने का दबाव बनाती थी। इसी से तंग आकर उसने चाकू से अंजली का गला काटकर हत्या कर दिया। 

संबंधित समाचार