अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में कल्याणपुर गांव में शुक्रवार तड़के एक शिशु सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में कल्याणपुर निवासी अल्ताफ और उसके रिश्तेदार अल्तमश एवं तबसीर है।

अल्ताफ की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई जबकि अल्तमश ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा। तबसीर की मौत राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज के दौरान हुई। 

परिजनों के अनुसार बीती रात खाने पीने के बाद सब सोने चले गए और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में तीनों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पहुंचते पहुंचते अल्ताफ की मौत हो चुकी थी। 

जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां पहुंचने से पहले तबशीर की मदद हो गई। अल्तमश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले आया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

संबंधित समाचार