Uttarakhand UKSSSC Exam : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देहरादून। उत्तराखंड में कथित पेपर लीक प्रकरण के कारण विवादों में आयी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने रद्द करने का निर्णय लिया है।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि अब इस परीक्षा को तीन माह के भीतर दोबारा आयोजित किया जाएगा जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान हरिद्वार में एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने कथित तौर पर लीक हो गए थे जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। 

इस परीक्षा में 416 पदों के लिए एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कथित पेपर लीक प्रकरण के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार लोगों ने जबर्दस्त आंदोलन छेड़ दिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की सिफारिश कर दी।  

संबंधित समाचार