बाराबंकी में दो समुदायों में जमकर चले लाठी-डंडे, 5 गंभीर
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवकलिया में शनिवार सुबह विवादित भूमि पर पुआल की खरही लगाने को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया, जहाँ से चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवकलिया में गाटा संख्या 602 की 9 एयर भूमि राजस्व अभिलेखों में इदरीश पुत्र अमीरे के नाम दर्ज है। इसी के बगल में रामक्रेश की गाटा संख्या 600 भूमि है। बताया जा रहा कि रामक्रेश पक्ष इदरीश की भूमि पर कब्जे का प्रयास कई बार कर चुका है, जिसको लेकर पहले भी थाने पर समझौता कराया जा चुका है।
विवाद न्यायालय में विचाराधीन होने पर कोर्ट नंबर-13 ने उक्त भूमि पर स्थगन आदेश जारी किया था। इसके बावजूद गत 8 अक्टूबर को रामक्रेश ने विवादित भूमि पर पुआल की खरही लगा दी, जिसकी शिकायत इदरीश ने मसौली थाने में की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार की सुबह जब इदरीश ने भी उसी जमीन पर खरही लगानी शुरू की तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सिद्दीकी पुत्रगण मैकू तथा दूसरे पक्ष के रामक्रेश और रामहेत पुत्रगण रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं झगड़े के दौरान स्कूल से लौट रहे एमन, शिबली को भी विकास एवं रामहेत ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव भेजा, जहाँ से चार को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों ओर से तहरीर मिली है।
