Bareilly: ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली न हो गुल, इसलिए 10 एसडीओ और 10 जेई रहे तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में कहीं बिजली गुल न हो जाए, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकार अवकाश के दिन भी अलर्ट पर रहे। जहां-जहां मंत्री के कार्यक्रम थे, वहां पर एसडीओ जेई और अन्य स्टाफ के साथ तैनात रहे ताकि आपूर्ति बाधित न हो सके। अधीक्षण अभियंता की तरफ से भी आपूर्ति पर नजर रखी जा रही थी।

प्रदेश के कई जिलों में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बिजली गुल होने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। शनिवार को उनके शहर में पूरे दिन के कार्यक्रम होने के चलते बिजली विभाग के अधिकारी अलर्ट नजर आए। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता की तरफ से 10 एसडीओ और 10 जेई को तैनात किया गया था। सिविल लाइंस सबस्टेशन पर एसडीओ राजेश कुमार, अवर अभियंता नितिन सिंह, विश्व प्रताप और नितिन सिंह को तैनात किया गया था। 

वहीं कुतुबखाना सब स्टेशन पर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक एसडीओ दो एसडीओ और एक जेई को तैनात किया था। इसके अलावा सर्किट हाउस पर एसडीओ विपुल शुक्ला, रविन्द्र कुमार, विक्रांत सैनी के साथ जेई मंजीत सिंह, मिलिंद गौतम, नीरज पवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तैनात किया गया था। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम स्थल जीआईसी ऑडिटोरियम में एसडीओ कुलदीप कुमार, रोहित कुमार के साथ जेई कृष्णकांत को तैनात किया था। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने मंत्री का कार्यक्रम बिना आपूर्ति बाधित हुए होने पर अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी।

 

संबंधित समाचार