अमेरिका : मिसिसिपी शहर में फुटबॉल मैच के बाद फायरिंग में 4 की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिसिसिपी। अमेरिका के मिसिसिपी शहर में शनिवार को फुटबॉल मैच के बाद गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मिसिसिपी के लेलैंड शहर में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में आधी रात के बाद एक फुटबॉल मैच के बाद यह घटना हुई। घटना मिसिसिपी की राजधानी जैक्सन से लगभग 120 मील (190 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में स्थित एक छोटे से शहर लेलैंड में हुई है। घटना में कई लोग घायल हुए, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। स्थानीय मेयर जॉन ली ने बताया कि जांच अभी जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतकों में कई लोग शामिल हैं, हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। इस घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में डॉक्टर रातभर काम पर लगे रहे। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कई कारतूस और हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारी हमलावरों की पहचान के लिए आस-पास की दुकानों और स्ट्रीट कैमरों की जांच कर रहे हैं।

 

संबंधित समाचार