कानपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल परिजनों में कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। किदवईनगर में डंपर की जोरदार टक्कर से ऑटो पलटकर करीब 15 मीटर तक घिसटता गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। ऑटो में बैठे तीन युवक गंभीर घायल हो गए, चालक को भी चोटें आईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई व होने वाले बहनोई की हालत गंभीर है। दिल्ली निवासी युवक अपनी बहन की होने वाली ससुराल में कुछ सामान व उपहार लेकर जा रहा था। हादसा जूही गौशाला के पास हुआ। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
दिल्ली के नरेला निवासी शिव कुमार ने अपनी बेटी कोमल की शादी बिंदकी के पास करबिगवां के रहने वाले पवन से तय की है। उनके दोनों बेटे आदित्य कुमार व 18 वर्षीय अरविंद कुमार शनिवार शाम होने वाले बहनोई पवन के साथ कानपुर के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार शादी बर्रा स्थित गेस्ट हाउस से होनी है, इसलिए दोनों कुछ सामान लेकर आए थे। जिसे मेहरबान सिंह का पुरवा में व्याही पवन के घर पहुंचाना था। त्योहार होने के कारण बेटी के ससुरालियों के लिए उपहार भी लाए थे। सुबह स्टेशन से तीनों ऑटो से मेहरबान सिंह का पुरवा के लिए निकले थे।
रास्ते में जूही गौशाला के पास तेज गति डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। आदित्य व पवन का प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला रेफर किया गया। खबर पाकर पहुंचे पवन के परिजन उसे नर्सिंगहोम ले गए, जबकि इलाज से आदित्य की हालत में सुधार है। खबर पाकर दिल्ली से शहर आई कोमल भाई का शव देखकर चीख पड़ी। पवन के परिजनों ने बताया कि 18 नवंबर को तिलक और 22 को शादी तय है। इसलिए सामान शिफ्ट किया जा रहा है।
बर्रा में बुक है गेस्ट हाउस
पवन दिल्ली में निजी चालक है। वहीं उसकी मुलाकात कोमल के परिजनों से हुई और रिश्ता पक्का हो गया। परिजन कानपुर से ही शादी करना चाहते थे, इसलिए बर्रा में गेस्ट हाउस बुक किया। परिजनों ने बताया कि कोमल के दोनों भाई जरूरी सामान व उपचार लेकर निकले तो पवन भी साथ चला आया था।
आदित्य को नहीं दी छोटे भाई के मौत की खबर
पोस्टमार्टम पहुंचने पर गंभीर घायल आदित्य ने पूछा तो उसे बताया गया कि इलाज के लिए आए हैं। कोमल के आंख में आंसू भरे रहे, लेकिन वह रो नहीं सकी। उसने आदित्य से कहा अरविंद का इलाज चल रहा है। पूछने पर कोमल ने बताया कि बड़े भाई को सिर में जख्म है, चोट लगी है। डॉक्टर ने बताने से मना किया है। इसलिए उससे छिपाया गया है।
ये भी पढ़े :
