UP News: मौलाना कल्बे जव्वाद और उनके साथियों पर हमला, कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज के अब्बासबाग कर्बला में सोमवार देर शाम मजलिस-ए-उलमा हिंद के महासचिव व इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी और उनके साथियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मौलाना का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में गाली-गलौज, पथराव और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कई लोगों को नामजद करते हुए ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

कर्बला के केयरटेकर सैय्यद सारिक मेंहदी के मुताबिक, मौलाना कल्बे जव्वाद सोमवार शाम अधिवक्ताओं के साथ कर्बला पहुंचे थे। वहां वक्फ की जमीन पर कथित अवैध निर्माण हो रहा था, जिसकी जानकारी पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए अभद्रता की और हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने नारेबाजी करते हुए गाड़ी तोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।

मौलाना कल्बे जव्वाद ने बताया कि घटना के समय पुलिस को सूचना दी गई थी, परंतु वह देर से पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय रही और उनकी बजाय वीडियो बनाने लगी। मौलाना ने कहा कि पहले भी अवैध कब्जे की शिकायतें उच्चाधिकारियों से की गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि जैसे अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं, वैसे ही यहां भी कार्रवाई होनी चाहिए।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने बताया कि मौलाना की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। वहीं डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे प्रकरण की हर बिंदु पर जांच हो रही है। यह भी देखा जा रहा है कि घटना के समय पुलिसकर्मी मौके पर थे या नहीं। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार