Asif Ali Memorial League: धुआंधार जीत के साथ फाइनल में पहुंचा लखनऊ...हिमांशु सिंह मैन ऑफ द मैच
बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 19वें आसिफ अली मेमोरियल प्राइस मनी स्टेट लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सुल्तानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 244 रन बनाए। टीम की ओर से महताब ने सर्वाधिक 86 रन, अर्जुन सिंह ने 35, उमर ने 26, कृष्ण ने 24, विमर्श पांडे ने 23 और अंश पटेल ने 22 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से हसन अख्तर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि नवनीत कुमार, आतिफ साजिद, प्रिंस मौर्य और अजीत वर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर हिमांशु सिंह ने मात्र 77 गेंदों में 117 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा संकेत मौर्य ने 52, प्रियांशु पांडे ने 38 और अजीत वर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया। शानदार शतक के लिए हिमांशु सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उन्हें बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव डॉ. सीए जावेद, उपाध्यक्ष राजेश अरोरा बब्बू, अनसुल्लाह किदवई, मोहम्मद इकबाल, अंजुम किदवई, दिलशाद मजीद, रिज़वान उस्ताद, शामिक, मेराज, आसिफ शाह व अदील सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन और लॉर्ड बालाजी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़े :
