नवजात की हत्या कर नहर में फेंकने जा रही थी मां, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः मानवता को झकझोर देने वाला मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत बाबूगंज स्थित शारदा सहायक नहर (खंड-16) के पास सामने आया है। जहां एक महिला नवजात की हत्या कर उसे नहर में फेंकने जा रही थी। राहगीरों ने जब महिला की हरकत संदिग्ध देखी तो रोककर पूछताछ की। बात संदिग्ध लगने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्विवेश त्रिवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान झोले में एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान शहनाज बानो पुत्री जुम्मन निवासी ग्राम जमोली, थाना कूरेभार सुलतानपुर के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि उसकी दो शादियां हो चुकी थीं और दोनों से तलाक के बाद वह अपने पिता के घर रह रही थी। घटना की सूचना पर उसके परिजन मौके पर नहीं पहुंचे। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृत नवजात का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

 

 

 

संबंधित समाचार