बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यूपी काडर के 31 अधिकारी बने ऑब्जर्वर...आज पटना में रिपोर्ट करेंगे यूपी के अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उत्तर प्रदेश काडर के 31 अधिकारी गुरुवार को पर्यवेक्षक के रूप में पटना पहुंचेंगे। 16 अक्टूबर को बिहार में रिपोर्ट करने के बाद यहां के गए आईएएस अधिकारी बिहार चुनाव प्रक्रिया की निगरानी, मतदाताओं की सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का काम करेंगे। साथ ही अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और अन्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

पहले चरण के लिए जिन 16 आईएएस अधिकारियों को बिहार भेजा जा रहा है, उनमें अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर शामिल हैं।

वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी उत्तर प्रदेश के 15 आईएएस अधिकारियों को बिहार भेजा जाना है। अधिकारियों के दूसरे बैच को 19 अक्टूबर को रिपोर्ट करना है। बिहार में इस समय नामांकन का दौर चल रहा है। बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज