कानपुर में इलेक्ट्रिक और AC बसों की नई सेवा: विभिन्न बड़े बस अड्डों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की कवायद, सरकार ने स्वीकृत दी
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर से लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली, वाराणसी, आगरा समेत विभिन्न महानगरों व जिलों के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने की तैयारी की है जिसके लिए झकरकटी बस अड्डा समेत प्रदेश के कई बड़े बस अड्डों पर चार्जिंग प्वाइंट बनने का जा रहा है जिसकी स्वीकृत मिल चुकी है।
शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगने जा रहा है। इन बसों के चलने परिवहन विभाग द्वारा डीजल पर खर्च किये जा रहे करोड़ों रुपए से बड़ी राहत मिलेगी। नई इलेक्ट्रिक बसों में वैसे भी दो से तीन साल तक बैट्री को लेकर कुछ नहीं बोलना है। यानी तीन साल परिवहन ईंधन पर बिना कुछ खर्च किये अच्छी कमाई करेगा।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विकास निगम द्वारा अभी कानपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 80 से 90 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाई जा रही हैं लेकिन अब परिवहन विभाग को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसें देने जा रही है जिसमें कानपुर के लिए 200 इलेक्ट्रिक एसी बसें शामिल हैं।
इन बसों को कानपुर से लखनऊ, गोरखपुर समेत विभिन्न रुटों पर चलाने की तैयारी है जिसके लिए परिवहन चालकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गौरलतब है कि विमान नगर चकेरी में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो है, वहां कई चार्जिंग प्वाइंट लगे हैं, इसी प्रकार फजलगंज सिटी बस डिपो में भी चार्जिंग प्वाइंट बना दिया गया है। अब झकरकटी बस अड्डे पर भी चार्जिंग प्वाइंट इसी वर्ष तैयार हो जाएगा।
कानपुर में स्पीड कम होने से फेल हो चुकी
कानपुर से लखनऊ के मध्य कई माह पूर्व इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया गया था लेकिन इन बसों की स्पीड 40 से 60 किमी प्रति घंटा थी जिससे ये बसें कानपुर से लखनऊ 3 से साढे़ तीन घंटे ले रही थीं जिससे लोगों ने इन बसों पर चलना छोड़ दिया था। हालांकि ये बसें एसी थीं और किराया भी बहुत अधिक नहीं था।
बस अड्डे पर चार्जिंग प्वाइंट जल्द
शहीद मेजर सलमान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट स्वीकृत हो गया है क्योंकि बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित होंगी। कई बस अड्डों पर चार्जिंग प्वाइंट बनने की मंजूरी मिली है, इसी में झकरकटी बस अड्डा भी शामिल है। पंकज तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, शहीद मेजर सलमान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा
ये भी पढ़े :
ललितपुर में चोर समझकर युवक की पिटाई: पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार, रात को घूम रहा था
