ललितपुर में चोर समझकर युवक की पिटाई: पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार, रात को घूम रहा था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तालबेहट इलाके में एक युवक को चोर समझ कर पीटने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात एक युवक को घूमते देख कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। 

तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचआो) मनोज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित बृजेंद्र (20) की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नननू कुशवाहा, राजकुमार, हरचरण, रवि, मुकेश, अमित भोले, शंकर, धनीराम, फूलचंद और आसाराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 उन्होंने बताया कि बृजेंद्र सिमरधा, पाली का रहने वाला है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, तालबेहट इलाके के खांदी मजरा, करीला गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों ने बुधवार रात करीब आठ बजे नननू कुशवाहा के घर के पास संदिग्ध अवस्था में बृजेन्द्र को घूमते हुए देखा और चोर समझ कर स्टेशन के पास पकड़कर खंभे से बांधकर डंडो से पिटाई कर दी। 

ये भी पढ़े : 

बस्ती में आजम की फोटो पर पोती कालिख: मामले में 8 के खिलाफ मुकदमा, जांच जारी  

 

 

संबंधित समाचार