Bareilly : पेशी वाले दिन भतीजे की शादी...28 अक्टूबर को होगा फैसला, तौकीर को जमानत या थोड़े दिन और रहेंगे अंदर !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस पर पथराव कर फायरिंग कराने के मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की शादी 28 अक्टूबर को है। भतीजे की शादी समारोह में मौलाना के शामिल होने को लेकर संशय बरकरार है। इसी दिन बवाल मामले में मौलाना तौकीर रजा की कोर्ट में पेशी नियत है। अब 28 अक्टूबर को फैसला होगा कि तौकीर रजा खां पेशी के बाद जेल जाएंगे या फिर अपने भतीजे की शादी में शिरकत कर पाएंगे। मौजूदा समय में तौकीर रजा फतेहगढ़ जेल में बंद हैं।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। शहर में बवाल कराने के लिए गैर जनपद से गैंगस्टर तक बुलाए गए थे। साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार से लोगों को बुलाया गया था। इतना ही नहीं एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर का एंटी रायट गन छीनते हुए पुलिस का वायरलेस सेट भी उपद्रवियों ने लूट लिया था। बवाल के बाद कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, किला, प्रेमनगर और कैंट थाने में एक-एक मुकदमा लिखा गया था। बवाल की साजिश रचने के आरोप में सात मुकदमों में तौकीर रजा को नामजद किया गया था। अब उन्हें सभी मुकदमों में साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है। बवाल कराने की साजिश रचने के आरोप में मौलाना तौकीर को गिरफ्तार करके फतेहगढ़ जेल में रखा गया है।

मौलाना तौकीर रजा खां के परिजनों के अनुसार उनके भाई तौसीफ रजा खां के बेटे मुफ्ती फैज रजा अजहरी की शादी 28 अक्टूबर को है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही है, लेकिन तौकीर रजा के जेल में बंद होने के चलते परिवार के लोग मायूस हैं, क्योंकि उनके शादी समारोह में शामिल होने पर संशय बना हुआ है। हालांकि परिवार के लोगों ने कानूनी प्रकिया के जरिये तौकीर रजा को जेल से बाहर निकालने में पूरी ताकत लगाये हुए हैं। ऐसे में मौलाना तौकीर रजा खां के समर्थकों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों में एक ही चर्चा चल रही है क्या मौलाना तौकीर भतीजे की शादी में शिरकत कर पाएंगे?

पिछली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तौकीर की हुई थी पेशी
शहर में पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दंगा कराने की साजिश रचने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को 14 अक्तूबर को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई थी। उनके खिलाफ न्यायालय ने छह साल पहले सीएए-एनआरसी के विवाद के दौरान प्रदर्शन करने और 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में बवाल कराने में दर्ज किए गए 10 मुकदमों में बी वारंट जारी किया है। मौलाना तौकीर को मौजूदा समय में फतेहगढ़ की जेल में रखा गया है। अगली पेशी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही होने की संभावना है। इस बारे में पुलिस-प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। अधिकारियों का सिर्फ यह कहना है कि इस बारे में अंतिम समय में फैसला लिया जाएगा।

संबंधित समाचार