हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत: एडीबी की मदद से होगा सुधार का काम, पहले चरण का काम शुरू  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में अब सड़क चौड़ीकरण और जल निकासी व्यवस्था में बड़े बदलाव की शुरुआत होने जा रही है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से नगर की लगभग 16.5 किलोमीटर सड़कों और प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण, पुनर्निर्माण और प्रबंधन सुधार का काम किया जाएगा। यह परियोजना हल्द्वानी को स्मार्ट और व्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। 

एडीबी परियोजना के तहत सड़क और चौराहों के पुनर्विकास का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में तीनपानी से बरेली रोड तक के हिस्से पर काम शुरू होगा। इस खंड में सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ जल निकासी की आधुनिक व्यवस्था विकसित की जाएगी, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से शहर को राहत मिल सके। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक सर्वे और डिज़ाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। 

अब टेंडर प्रक्रिया के बाद फील्ड स्तर पर काम शुरू किया जाएगा। परियोजना के तहत शहर के कई प्रमुख चौराहों को पुन: डिज़ाइन किया जाएगा जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति में सुधार और पैदल यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जा सकेगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रत्यूष कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ रहा है। एडीबी की परियोजना के तहत जिन सड़कों को चयनित किया गया है, उनमें मुख्य रूप से बरेली रोड, तीनपानी रोड, नैनीताल रोड और टीपी नगर क्षेत्र शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर चौड़ीकरण के साथ-साथ जल निकासी, डिवाइडर और सिग्नल सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो ताकि जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके। शहरवासियों का कहना है कि यदि यह परियोजना समय पर पूरी होती है, तो हल्द्वानी में ट्रैफिक व्यवस्था और बारिश के दौरान होने वाली परेशानियों से काफी राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़े : 

पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट नेशनल पार्क... खतरनाक स्तर पर महानगरों का AQI, प्रकृति में पहुंच रहे भारी संख्या में लोग 

 

संबंधित समाचार