महिला क्रिकेट को बढ़ावा: Women's Cricket Council चेयरमैन बने डॉ. नवनीत सहगल, लखनऊ के 9 लोगों को मिली जगह
लखनऊ, अमृत विचार: प्रसार भारती और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह निर्णय कानपुर में आयोजित यूपीसीए की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में लिया गया। राज्य में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस एजीएम में लखनऊ के नौ लोगों को यूपीसीए की विभिन्न सब-कमेटियों में जगह मिली है। पूर्व रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया को जूनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन और पूर्व भारतीय महिला ए टीम की कप्तान प्रियंका शैली को महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल का चेयरपर्सन बनाया गया है।
बीसीसीआई लेवल-वन अंपायर और सीएएल संयुक्त सचिव एसपी सिंह को अंपायर कमेटी का कनवीनर, जबकि सीएएल सचिव केएम खान को एडवाइजरी एंड ग्रीवांस कमेटी का कनवीनर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा पूर्व रणजी खिलाड़ी रत्नेश मिश्रा और अभिनव दीक्षित को जूनियर सेलेक्टर, श्वेता सिंह को महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल का सदस्य और फैसल अलवी को डिफरेंटली एबल्ड कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। सीएएल के संयुक्त सचिव शुभांश कुमार ने कहा कि यह लखनऊ क्रिकेट के लिए गौरव की बात है।
