बरेली : अवैध संबंधों को लेकर पत्नी करती थी शक, इसलिए मार डाला
छोटे भाई के सहयोग से पति ने पत्नी का हंसिया से रेत दिया था गला, पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ओम सिटी कॉलोनी में अनीता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति अनिल कुमार ने अपने छोटे भाई सचिन के साथ मिलकर की थी। सचिन ने भाभी को पकड़ा था, जबकि, पति अनिल ने हंसिया से उसका गला रेत कर हत्या की थी। ऐसा इसलिए किया गया क्यों कि अनिता पति अनिल पर अवैध संबंधों को लेकर शक करती थी। आए दिन घर में विवाद होता रहता था। ऐसा कहना हत्यारोपी पति अनिल का है। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हाफिजगंज के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अनीता से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अनिल के छोटे भाई सचिन के साथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे थे। आरोप है कि फुफेरे भाई की साली अनीता से एक वर्ष पूर्व हुए प्रेम विवाह के बाद से ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते थे, जबकि मृतका के भाई ने अपनी जमीन बेच कर विवाह में 14 लाख रुपये खर्च किए थे। इनमें 10 लाख रुपये नकद और 4 चार लाख रुपये अन्य कार्यों में खर्च किए गए थे। मृतका का पति उसे धमका कर कई बार हजारों रुपये भी ऐंठ चुका था और मांग पूरी न होने से खिन्न होकर ही ससुरालियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
उधर, पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उस पर शक करती थी। इसके कारण घर में रोजाना विवाद होता था। वह उसे सफाई पेश करता था मगर वह एक भी न सुनती थी, इसलिए उसने अनीता को रास्ते से हटाने का मन बनाया। थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के बाद उसे लूट का रंग देने के लिए गेट में ताला डालकर दोनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। आस पड़ोस में आबादी न होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। दोनों ने अनीता की हत्या के बाद अनीता का मोबाइल किसी रोडवेज की बस में फेंक दिया था। इसकी बरामदगी का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जा रही है, जिससे मामला और साफ हो सके। पुलिस को मिले सुरागों से पता चला कि अनीता शारीरिक रूप से काफी मजबूत थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। घर में बिखरा सामान और मुड़ा हुआ हंसिया बयां कर रहा है कि उसने आखिरी सांस तक हमलावरों से मुकाबला किया था।
