हरदोई : बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, पुत्र और पोते गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करीब चार सप्ताह पूर्व एक 62 साल के वृद्ध के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का शुक्रवार को जब खुलासा हुआ तो दिल दहला देने वाली वारदात ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहाँ पर जमीन की बिक्री की रुपए के लिए बेटों ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर पिता की हत्या की एक ऐसी साजिश रची जिसकी कल्पना करना भी कठिन है।
इस साजिश में वो बेटा भी शामिल था जिसने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ लूट के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया था। जब इस ब्लाइंड मर्डर हत्या का खुलासा हुआ तो पुलिस ने पाया कि तहरीर जिस बेटे ने दी थी, वही खुद हत्या का मास्टरमाइंड निकला। बेटों और पोतों ने मिलकर हत्या करने से पहले एक दुकान में इसलिए ताले तोड़े जिससे हत्या की वजह लूट की घटना रोकने का प्रतिरोध लगे ,आरोपियों ने हत्या और लूट की कहानी अच्छी रची लेकिन पुलिस की तफ्तीश की आंच उन्ही तक पहुँच गयी।
पुलिस ने इस मामले में एक बेटे और दो पौत्रों को गिरफ्तार किया है जबकि एक पुत्र फरार है पुलिस उपाधीक्षक आलोक राज नारायण ने आज यहाँ बताया हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मुरीदापुर गांव में बीती 3 और 4 अक्टूबर की रात 62 वर्षीय रामसुरेश पर लाठी डंडों से हमला किया गया था।
रामसुरेश अपनी मिठाई की दुकान पर सो रहे थे, तभी उन पर लाठी-डंडों से हमला हुआ। हमलावर उन्हें मृत समझकर पास के खेत में फेंककर फरार हो गए। अगले दिन गंभीर रूप से घायल रामसुरेश को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दौरान मौत हो गई।
पिता की मौत के बाद बेटे विवेक कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट के बाद हत्या करने की तहरीर देते हुए बताया कि जहां उनके पिताजी सो रहे थे, बगल में सोने चांदी की दुकान में कुछ लुटेरों ने चोरी की वारदात की और उनके पिता ने वारदात रोकने की कोशिश की तो उनकी अज्ञात लुटेरों ने पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जब पूरे मामले में तफ्तीश शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य खंगाले तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच में पुलिस ने पाया की जिस बेटे ने शिकायत की थी। वो और उसके पुत्र क़त्ल की वारदात में संदिध नजर आये जिसके बाद पुलिस ने विवेक और दूसरे लोगो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो विवेक ने हत्या का राज खोल दिया।
पुलिस के मुताबिक विवेक ने बताया कि उसके पिता और चाचा ने एक जमीन बेचीं थी जिसके पैसे उनके पास थे और वो उन पैसे को अपने पुत्रों को न देकर उनकी एक भाभी को दे रहे थे जिसको लेकर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर विवेक ने अपने भाई अरुण ,अपने एक नाबालिग बेटे यानी मृतक के पोते दूसरे पोते अमन के साथ मिलकर साजिश रची थी।
इसके लिए चारों वहां पहुंचे जिस मिठाई की दूकान पर उनके पिता सो रहे थे वह उनलोगो ने मिलकर उनकी लाठी डंडो से पिटाई की और मरा समझकर वहा से सौ मीटर दूर खेत में फेक आये और वापस लौटकर बगल में एक सर्राफा की दूकान का ताला तोड़ा और दुकान का सामान तितर बितर कर दिया जिससे घटना लूट जैसी लगे और वहां से चले आये।
पुलिस ने इस मामले में विवेक और मृतक के दूसरे पौत्र अमन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके नाबालिग पुत्र को अभिरक्षा में ले लिया है। वही पुलिस इस मामले में मृतक के फरार पुत्र अरुण की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डंडे, लोहे का सरिया और 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद किये है। पुलिस ने हत्या के इस ब्लाइंड मामले को सुलझाते हुए रिश्तों के कत्ल की एक और कहानी उजागर कर दी।
