Bareilly: हाईवे का अवैध कट बना जाहिद और सलमान की मौत की वजह...लाशें घऱ पहुंचीं तो छा गया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला/बरेली, अमृत विचार। हरियाणा से कारचोवी का तैयार कपड़ा बेच कर अर्टिगा कार से अपने घर लौट रहे कपड़ा व्यापारियों की अमरोहा के गजरौला में हाईवे पर बने अवैध कट के कारण कार सीधा पिकअप के पीछे जा घुसी। हादसे में दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य कपड़ा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी जाहिद खान (35) और सलमान खान (28) के रूप में हुई।

सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी आसिम खान, सलमान, जाहिद और अनीस आपस में दोस्त हैं। चारों कपड़ा कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले चारों दोस्त कपड़ा बेचने हरियाणा गए थे। वह गुरुवार की रात में बरेली के लिए वापस लौट रहे थे। चारों एक कार में सवार थे। अनीस कार चला रहा था, जबकि, तीनों दोस्त कार में बैठे थे। शुक्रवार सुबह जब उनकी कार गजरौला से निकली तो रेस्टोरेंट के सामने हाईवे पर बने अवैध कट पर पिकअप चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक अपनी गाड़ी को मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही कार सीधा उसमें जा घुसी।

 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सलमान और जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीस और आसिम गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चारों दोस्त हरियाणा, दिल्ली समेत चंडीगढ़ में पहुंचाते थे कपड़े
हरियाणा में कारचोबी का कपड़ा तैयार कर बेच कर अर्टिगा कार से अपने घर लौट रहे दो कपड़ा व्यापारियों की अमरोहा के गजरौला में हाईवे पर बने अवैध कट के कारण कार सीधा पिकअप के पीछे जा घुसी। इसमें दो कारोबारियों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार चारों दोस्त हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में कारचोबी का कपड़ा तैयार कर पहुंचाते थे। उधर, हादसे की जानकारी घर पर मिलते ही परिजन रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे। इलाके के लोगों ने कारोबारियों के घर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाया।

सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी जाहिद खान (35) सलमान खान (28) हरियाणा अपने दो दोस्तों अनीस और आसिम के साथ मिलकर दिल्ली, चंडीगढ़ समेत हरियाणा से कारचोबी के कपड़ों का आर्डर लेकर उन्हें तैयार करते थे। इसके बाद उन्हें तैयार करके वहां पहुंचाते थे। कारचोबी के तैयार कपड़ों को हरियाणा समेत अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए सभी व्यापारी अर्टिगा कार से गए थे। वह गुरुवार की रात में काम निपटा कर अपने घर लौट रहे थे। इन दोनों के साथ आसिम खान भी बैठा था, जबकि कार को अनीस चला रहा था। 

अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पिकअप ने यूटर्न लिया कि पीछे से आ रही कारोबारियों की तेज रफ्तार कार सीधा जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे जाहिद खान और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसिम और कार चला रहे अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जाहिद के परिवार में दो बेटियां शाहिदा (10) ताहिरा (8) और पत्नी चमन हैं, जबकि सलमान चार भाइयों जफर, शहरोज और बिलाल में सबसे बड़ा था। स्थानीय पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है, जबकि, कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दोनों के शव परिजन लेकर घर पहुंचे। 

 

संबंधित समाचार