UP Politics: भाजपा की आज बड़ी बैठक, SIR समेत अहम मुद्दों पर शुरू हुई चर्चा
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक लखनऊ में शुरू हो गई है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इससे पहले पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों को भी लखनऊ बुलाया है।
सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में एमएलसी चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इतना ही नहीं, भाजपा मुख्यालय लखनऊ में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन विस्तार और बूथ प्रबंधन की समीक्षा भी की जानी है।
