लखीमपुर खीरी : खेत में चारा लेने गए किसान पर बाघ ने किया हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बांकेगंज, अमृत विचार। मैलानी वन क्षेत्र की खरेहटा बीट के अंतर्गत खेत पर चारा लेने गए किसान पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसको परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज उपचार के लिए ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सुबह के समय खरेहटा निवासी राम नारायण सिंह (45) पुत्र श्रीकृष्ण अपनी पत्नी के साथ गन्ने के खेत में चारा लेने गए थे। जब वह चारा काट रहा था तभी गन्ने से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह चिल्लाने लगा। उसकी पत्नी ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी हल्ला मचाते हुए खेत की ओर दौड़े। इस बीच रामनारायण सिंह लहूलुहान हो चुके थे। शोर सुनकर बाघ ने उसे छोडकर गन्ने के खेत में चला गया। 

घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे बांकेगंज सीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर भांपकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल व्यक्ति को देखने वन क्षेत्राधिकारी साजिद हसन बांकेगंज अस्पताल पहुंचे लेकिन तक तक परिजन उसे जिला अस्पताल के लिए लेकर चले गए थे। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल ही वह पहुंचे थे। उसके बाद तुरंत ही घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया है। घायल से प्रार्थना पत्र लेकर मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है।

संबंधित समाचार