लखनऊ यूनिवर्सिटी में पुरुष और महिला वर्ग की कुश्ती के लिए 6 नवंबर को होगा चयन, इस नंबर पर कॉल जानें पूरी प्रक्रिया 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले उत्तर जोन एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलों के लिए विश्वविद्यालय की पुरुष एवं महिला कुश्ती टीमों के चयन हेतु ट्रायल की तिथि घोषित की गई है। 

कुश्ती (पुरुष/महिला) वर्ग के चयन परीक्षण 6 नवम्बर को सुबह 11 बजे से महाराजा सिंह जिमनैजियम, लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया है कि वे 6 नवम्बर को सुबह 11 बजे तक लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन कार्यालय में स्वयं का पंजीकरण अवश्य करा लें। प्रतिभागियों को पंजीकरण के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो, चालू सत्र की शुल्क रसीद (मूल), हाई स्कूल प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट अंकपत्र एवं स्नातक अंकपत्र साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी संपर्क नंबर 7991200599 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल [email protected] पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः  IPL की तर्ज पर अयोध्या के में होगा APL, नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 को होगा उद्घाटन

संबंधित समाचार