AKTU कुलपति ने क्रिकेट ग्राउंड में मचाई धूम, विश्वविद्यालय में इंट्रा यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) परिसर में सोमवार को इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और क्रिकेट मैदान पर खुद बल्ला थामकर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। उनके जोशपूर्ण प्रदर्शन से कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बन गया।
प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज सहित विभिन्न खेल शामिल हैं। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश और मैनेजमेंट एकादश की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ वीसी 11 और कैस 11 के बीच क्रिकेट मैच से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैस 11 की टीम ने 10 ओवर में डॉ. सिद्धार्थ की शानदार 52 रनों की पारी की बदौलत 110 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वीसी 11 की टीम 94 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के घटक संस्थानों के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
