UP: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 1.82 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बहजोई, अमृत विचार। ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए। ग्रामीण ने कार्रवाई करने को लेकर एसपी से गुहार लगाई है।

बहजोई के गांव लहरावन निवासी प्रवीण कुमार का बहजोई की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खाता है। 26 अक्टूबर को कुछ रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड उसने अपने भाई को दे दिया था। जब वह एटीएम मशीन पर पर पहुंचा तो मशीन पिन गलत बता रही थी। इसके बाद वह चला आया। 

2 नवंबर को जब ग्रामीण को पैसे की जरूरत पड़ी तो तब उसने अपना खाता चेक किया तो उसमें से चार बार 32 हजार, तीन बार में 50,000 सहित कुल 1 लाख 82 हजार रुपए निकल लिए। ग्रामीण ने अपना स्टेटमेंट चेक कराया तो इस बात का पता चला। इतनी बड़ी रकम खाते से गायब होने पर ग्रामीण अचंभित रह गया। उसने अपना डेबिट कार्ड बंद कराया। वहीं अब पुलिस अधीक्षक को पत्र देते कार्रवाई की गुहार ग्रामीण ने लगाई है।

संबंधित समाचार